Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत मामले पर निया शर्मा ने दी सलाह, बोलीं- ‘सिर्फ मामले से जुड़े लोग ही बोलें और…!’

Nia sharma

निया शर्मा

नई दिल्ली| ‘नागिन’ एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। निया अक्सर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर सामाजिक मुद्दों तक में अपनी राय खुलकर रखती रहती हैं। हाल ही में निया ने सुशांत सिंह राजपूत मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। निया का कहना है कि सुशांत मामले में सिर्फ उससे संबंधित लोगों को ही बोलना चाहिए, जबकि दूसरों को आराम करना चाहिए।

कंगना ने साधा जया बच्चन पर निशाना, बोली-आपने और आापकी इंडस्ट्री ने कौन सी थाली दी है?…

दिल्ली से ताल्लुक रखने वालीं निया ने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘मैं आज से 10 साल पहले मुंबई एक न्यूज चैनल रिपोर्टर बनने का सपना लेकर आई थी, लेकिन मैं एक एक्टर बन गई।’ निया ने फिल्म इंडस्ट्री पर टारगेट किए जाने को लेकर कहा, ‘समाचार चैनल कम दिख रहे हैं और लोगों को चैट शो पर आंका जा रहा है। मुझे आश्चर्य है कि क्या अदालतों की आवश्यकता है?’

निया ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि जो लोग इस विषय (सुशांत सिंह राजपूत केस) संबंधित हैं, उन्हें ही बोलना चाहिए और बाकी को चुप रहना चाहिए। उन्हें शोर में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है।’ निया ने आगे कहा, ‘लोग अपने बिस्तर से सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए ट्वीट कर रहे हैं।

Bigg Boss 14 का हिस्सा बनने की खबरों पर आया कैरी मिनाती का रिएक्शन

निया ने वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री पर अपने विचार जाहिर करते हुए कहा, ‘हर कोई निडर हो गया है और लोग उसी चीजों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जब तक कि कोई गिर न जाए। कोई नहीं समझ रहा है कि क्या हो रहा है। हमें सिर्फ उन लोगों को जाने देना चाहिए जो इस मामले में काम कर रहे हैं या शामिल हैं, उनकी बात को समझें और चीजों को समझें।’

Exit mobile version