नई दिल्ली| टीवी का चर्चित रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया’ को उसका विजेता मिल गया है। शो की विनर ट्रॉफी एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने नाम की है। रविवार को निया ने सोशल मीडिया पर विनर ट्रॉफी संग तस्वीरें शेयर कीं। फैन्स से लेकर उनके टीवी इंडस्ट्री के दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं।
दिल्ली से मेरठ की दूरी होगी महज 45 मिनट की, केंद्रीय परिवहन मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी
निया शर्मा ने ‘खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया’ की विनर बनने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चार तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह शो के होस्ट रोहित शेट्टी के तो दूसरी तस्वीरों में विनर ट्रॉफी के अलावा शो के क्रू मेंबर्स के साथ दिखाई दे रही हैं। निया ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- ‘खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया जीत गई। शुक्रिया कलर्स मुझे अवसर देने के लिए।’
आपको बता दें कि शो में फाइनल टास्क रिया वर्सेज करण वाही था। दोनों के बीच स्टंट को पूरा करने की टाइमिंग में कुछ ही सेकेंड का अंतर था। इसके अलावा इस शो में जसमीन भासीन, जय भानूशाली, अली गोनी और भारती सिंह समेत अन्य कई जाने-माने चेहरे नजर आए थे।