महराजगंज। संदिग्ध युवक की तलाश में दिल्ली से NIA की टीम बृहस्पतिवार की सुबह पांच बजे उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के फरेंदा कस्बे में पहुंची, जहां पर संदिग्ध युवक के रिश्तेदारों से करीब पांच घंटे तक पूछताछ कर टीम लौट गई।
फरेंदा कस्बे के वार्ड नंबर 15 में डॉ. फजल हक के मकान में एटीएस, एसओजी व पुलिस टीम के साथ NIA टीम पहुंची। जहां बंद कमरे में संदिग्ध युवक के साले व पत्नी से पूछताछ की।
डाॅ. फैजल हक ने बताया कि सिवान बिहार निवासी अब्दुल तलहा के साथ बेटी की शादी की हूं। दामाद तलहा अलीगढ़ शहर में रहकर फैशन डिजाइनर का काम करता है। उसी के साथ का एक युवक कुछ दिन पूर्व पकड़ा गया था। पूछताछ में तलहा के भी शामिल होने की बात कही थी। उसी के बारे में पूछताछ के लिए NIA टीम पहुंची थी। टीम लैपटॉप व मोबाइल अपने साथ ले गई है।
आजमगढ़ समेत यूपी के 8 जगहों पर NIA की छापेमारी, नक्सलियों को फंडिंग पर एक्शन
तलहा खान के ससुराल के लोगों का कहना है कि NIA की टीम ने एक नोटिस दिया है। जिसमें 21 सितंबर को तलहा खान को रांची में हाजिर होने की नोटिस दिया है। टीम ने हम लोगों से कोई खास पूछताछ नहीं की है।