Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लॉस एंजिल्स में प्रियंका को मिस कर रहे हैं निक, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

Nick is missing Priyanka in Los Angeles, shared a picture on social media

Nick is missing Priyanka in Los Angeles, shared a picture on social media

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) अब हॉलीवुड में भी एक जाना माना नाम बन गई हैं। उनकी सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छी फैन फोल्लोविंग हैं। प्रियंका के चाहने वाले एक्ट्रेस की हर एक खबर जानने के बेताब रहते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस के पति निक जोनस (nick jonas) ने पत्नी के साथ की एक रोमांटिक फोटो शेयर करके उनको याद किया है। निक और प्रियंका अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार बरसाते रहते हैं। हाल ही में निक ने पत्नी को सोशल मीडिया पर याद करते हुए एक बहुत प्यारी सी फोटो शेयर की है। निक का ये पोस्ट प्रियंका के फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

दरअसल प्रियंका लंदन में शूटिंग में व्यस्थ हैं इसलिए निक उन्हें याद कर रहे हैं। जबकि वह लॉस एंजिल्स में हैं। ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खास पल की फोटो शेटर की है, जिसमें ए एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं। इस प्यारी सी फोटो को शेयर करते हुए निक ने लिखा है कि उसके लिए इतना ही, वह पद है। मेरे दिल की याद आ रही है।

केआरके और मीका के झगड़े ने तोड़ी सारी हदें, केआरके ने मीका को बालात्कारी कहा

निक के द्वारा शेयर की गई रोमांटिक फोटो के साथ लिखा गया शानदार कैप्शन भी फैंस को दिल जीत रहा है। फोटो में जहां प्रियंका चोपड़ा को सफेद रंग की फ्लोरल डिजाइन वाली नीली साड़ी देख सकते हैं तो वहीं निक जोनस सफेद स्वेटर और काले रंग की पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक सोफे पर बैठे दिख रहे हैं और पास में उनका डॉगी भी नजर आ रहा है। फोटो पर फैंस भी जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

 

 

Exit mobile version