Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक जिला-एक उत्पाद के लिए निफ्ट, सिडबी से होगा एमओयू : सिद्धार्थनाथ

सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव Siddharth Nath Singh Corona Positive

सिद्धार्थ नाथ सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) उत्पादों को बढ़ावा देने के लिये नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नालाॅजी (निफ्ट), इण्डियन इंस्टीट्यूट आफ पैकेजिंग (आईआईपी) एवं सिडबी से जल्द ही एमओयू किया जायेगा।

श्री सिंह ने भरोसा जताया कि इस समझौते से जहां उद्यमियों की पूंजी से संबंधित कठिनाई दूर होगी, वहीं उत्पादों की डिजाइन और पैकेजिंग बेहतर होगी। इसके साथ ही लोकल-वोकल को ग्लोबल बनाने में सुविधा मिलेगी।

उन्होने बताया कि समझौते के तहत निफ्ट द्वारा टेक्सटाइल्स, लेेदर एवं कारपेट बनाने वाले कारीगरों और उद्यमियों को डिजाइन की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ट्रेनिंग वर्कशाप भी आयोजित की जायेगी। इसके अलावा निफ्ट द्वारा ओडीओपी उत्पादों के लिए डिजाइनिंग बैंक भी डेवलप किया जायेगा। इसके जरिये उद्यमियों को अमेरिकन, यूरोपियन सहित अन्य अन्तर्राष्ट्रीय बाजार की मांग के अनुसार मेटेरियल, फैब्रिक, कलर तथा क्वालिटी की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही उद्यमियों को ब्रांड आइडेंटिटी सहित ब्रांडिंग तथा उत्पादों के प्रमोशन की सुविधा भी दी जायेगी।

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 2 घंटे पहले पहुंचना हुआ अनिवार्य

एमएसएमई मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार आईआईपी द्वारा ओडीओपी उत्पादों के लिए नई पैकेजिंग का डिजाइन विकसित की जायेगी। स्टेक होल्डर्स के लिए वर्कशाप-कम-टेªनिंग प्रोपोजल भी तैयार किये जायेंगे। इसके तहत उद्यमियों को दो से तीन दिन की ट्रेनिंग दी जायेगी। साथ ही आईआईपी द्वारा ओडीओपी क्लस्टर के चिन्हांकन का कार्य भी किया जायेगा।

श्री सिंह ने बताया कि उद्यमियों की पंजीकरण से संबंधित समस्या के निदान के लिए सिडबी के साथ होने वाले समझौते के तहत एमएसएमई के विकास के लिये एक व्यापक कार्य योजना तैयार कराई जायेगी। इस कम्परहेंसिव प्लान में उद्यमियों को इक्विटी सपोर्ट, ब्याज में छूट तथा प्रभावित एमएसएमई को सहायता प्रदान करना शामिल होगा।

प्रकाश दुबे कानपुर वाला का ट्रेलर जारी होते ही आया विवादों के घेरे में

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एमएसएमई यूनिट्स को हैण्डहोल्डिंग प्रदान करते हुए उनको डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जायेगा। इसके तहत 59 मिनट में ऋण की सुविधा, स्टाक एक्सचंेज में लिस्टिंग तथा ई-मार्केटिंग प्लेटफार्म की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सिडबी केस-टू-केस स्टडी करेगी और नियमित रूप से योजनाओं की माॅनीटरिंग भी की जायेगी।

Exit mobile version