अबुजा। नाइजीरिया के निगेर में बंदूकधारी के हमले में कम से 14 लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस के प्रवक्ता वासियु अबिओदन ने बताया कि राज्य के उकुरु गांव में हुए हमले में पांच लोग लगातार गोलीबारी करते रहे। उन्होंने कहा बंदूकधारी संदिग्ध डाकू हो सकते हैं।
कमाया धन तभी काम आता है, जब होता है इस तरह इस्तेमाल
गांव के स्थानीय लीडर अशाफा माइकेरा ने बताया कि हमले से एक रात पहले उन्होंने 50 मोटरसाइकल के साथ गांव की रेकी की थी। उन्होंने कहा कि अब तक 14 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 13 पुरुष और एक महिला शामिल है।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।