हमीरपुर। हमीरपुर जिले में नगरीय निकाय (Nikay Chunav) की सात सीटों के लिए आज मतदान में गजब के नजारे दिखे, वहीं हमीरपुर शहर में एक 90 साल का बुजुर्ग हाथ में डंडा लेकर घर से चार सौ मीटर पैदल चलकर पोलिंग बूथ पहुंचा। उसे देख मतदान कार्मिक और सुरक्षा कर्मचारी दंग रह गए। बुजुर्ग ने बड़े ही उत्साह से बूथ में जाकर मतदान किया और उसने कहा कि नगर की सरकार बनाने के लिए सभी को पहले मतदान करना चाहिए। सुबह नौ बजे तक दस फीसदी से ज्यादा मतदान रिकार्ड किया गया है।
हमीरपुर जिले में नगर पालिका परिषद की तीन और नगर पंचायत की चार सीटों के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। हालांकि कहीं-कहीं मतदान केन्द्रों में शुरूआत में ही सन्नाटा देखा गया, लेकिन हमीरपुर शहर के हाथी दरवाजा स्थित मुहाल में प्राथमिक स्कूल बोर्ड में बनाए गए पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया।
कजियाना मुहाल निवासी विजय शंकर अवस्थी (90) हाथ में डंडा लेकर घर से पैदल ही वोट डालने के लिए निकल पड़ा। करीब चार सौ मीटर पैदल चलकर ये पोलिंग बूथ पहुंचा, जहां पुलिस और मतदान कर्मी उसके जज्बे को देख दंग रह गए। ये डंडे के सहारे सबसे पहले पोलिंग बूथ के अंदर पहुंचा और मतदान करने के बाद उसने बाहर कहा कि अब घर जाकर ही चाय पी जाएगी। उसने कहा कि पोलिंग बूथ पर नौजवान मतदाताओं को सबसे पहले होना चाहिए, लेकिन उन्हें ही सबसे पहले वोट डालने के लिए आना पड़ा है।
इसके परिजनों ने बताया कि बाबू जी ने नब्बे साल की उम्र होने के बावजूद घर में बिना चाय पीए ही वोट डालने की जिद की थी। पोलिंग बूथ में बुजुर्ग के वोट डालने के बाद मतदाताओं की यहां कतारें लग गई है। जिले के मौदहा, सुमेरपुर, कुरारा, गोहांड, सरीला, राठ नगरीय इलाकों के पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए लोगों की कतारें लग गई है। तमाम दिव्यांग भी लाठी के सहारे वोट डालने बूथ पहुंचे है। हमीरपुर जिले में सात सीटों पर सुबह नौ बजे तक 10.59 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान राठ नगर पालिका परिषद की सीट के लिए 12.72 फीसदी रिकार्ड किया गया है।
मतदान के लिए पुलिस ने बुजुर्ग महिला को लिया गोद में
विद्यामंदिर हमीरपुर स्थित पोलिंग बूथ पर परिजनों की मदद से एक बीमार बुजुर्ग महिला वोट डालने पहुंची जहां उसकी दशा देख पुलिस वालों ने दरियादिली दिखाते हुए उसे गोद में उठा लिया। पुलिस की गोद में बूथ जाकर उसने मतदान किया। हमीरपुर शहर के तमाम पोलिंग बूथों पर बड़ी तादाद में बीमार और दिव्यांग महिलाओं ने वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार किया।
Nikay Chunav: दूसरे चरण में 77 पदों के उम्मीदवार हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित
उनमें मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। शहर के पटकाना मुहाल निवासी कैलास वती मिश्रा (89) कैंसर पीड़ित हैं, लेकिन मतदान के लिए वह पोलिंग बूथ पहुंच गई। उसने भी वोट डालने के बाद कहा कि यहां इंतजाम बहुत अच्छे हैं।