लखनऊ। नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में उम्मीदवारों को घोषित किए जाने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी ने राजधानी के 110 वार्ड में पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की है। अभी मेयर प्रत्याशी के नाम की कोई घोषणा पार्टी की ओर से नहीं की गई है।
प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जारी पार्षद उम्मीदवारों में राजधानी के लाला लाजपत राय वार्ड से शैलेंद्र तिवारी बबलू को टिकट दिया है।
इसी तरह अटल बिहारी बाजपाई वार्ड से आशा रावत, इब्राहिम पुर प्रथम से देवानंद लोधी, राजा बिजली पासी द्वितीय से सुषमा भार्गव, लालजी टंडन वार्ड से रीमा बाल्मीकि, अंबेडकर नगर वार्ड से सतीश कुमार धानुक, कल्याण सिंह वार्ड से सोनू रावत, सरोजनी नगर प्रथम से सीमा पाल लाल कुआं वार्ड से कौशल वर्मा गुड्डू, गुरु गोविंद सिंह वार्ड से संगीता अवस्थी, मालवीय नगर से ममता चौधरी के अलावा 110 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
Nikay Chunav: भाजपा के चुनाव प्रचार का आगाज, सभी नगर निगमों में सीएम योगी करेंगे सभाएं व रोड शो
उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जारी पार्षदों की सूची में करीब एक दर्जन से ज्यादा वार्ड में पहले चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों को पुन: टिकट देकर मैदान में उतारा है।