Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Nikay Chunav Result: आजम के गढ़ में सपा को झटका, अपना दल आगे

Azam Khan

Azam Khan

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में आज नए पालिका अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। यहां छुटपुट नोंकझोंक की घटनाएं जरूर हुई थीं, मगर मतदान शांतिपूर्ण हुआ था। जिले में 52.77 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें सबसे कम वोटिंग रामपुर नगर पालिका परिषद में हुई थी। यहां 38.91 फीसदी वोट पड़े थे।

समाजवादी पार्टी के सबसे मजबूत किलों में से एक और आजम खान (Azam Khan) के गढ़ रामपुर में वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में रामपुर नगर पालिका परिषद से अपना दल आगे है। जबकि बिलासपुर, स्वार और मिलक नगर पालिका परिषद से बीजेपी आगे है।

रामपुर (Rampur) के स्वार विधानसभा उपचुनाव में भी सपा और अपना दल के बीच कांटे की टक्कर है। शुरुआती रुझानों में सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान सिर्फ 370 वोटों से आगे है।

Nikay Chunav Result: लखनऊ में बीजेपी की सुषमा खर्कवाल 530 वोटों से आगे

रामपुर नगर पालिका सीट पर 38.91 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद स्वार में 70 प्रतिशत, नगर पंचायत मसवासी में 72.47 प्रतिशत, नगर पंचायत नरपतनगर में 60.79 प्रतिशत, नगर पालिका मिलक में 68.63 प्रतिशत, नगर पंचायत शाहबाद में 63.78 प्रतिशत, नगर पालिका बिलासपुर में 65.25 प्रतिशत, नगर पंचायत केमरी में 64.83 प्रतिशत, नगर पालिका टांडा में 77.08 प्रतिशत, नगर पंचायत दढ़ियाल में 66.02 प्रतिशत और नगर पंचायत सैफनी में 55.23 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Exit mobile version