Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Nikay Chunav Result: मतगणना से पहले प्रत्याशी की मौत, चुनाव रिजल्ट में मिली जीत

Santram

Santram

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में आज नगर निकाय चुनाव के वोटों की काउंटिंग हुई। पूरे प्रदेश के साथ ही सुल्तानपुर के नगर पंचायत कादीपुर में निराला नगर वार्ड के भी रिजल्ट आ गए, मगर यहां जिस प्रत्याशी (Santram) को जीत मिली, उसकी मतगणना से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

इसके बाद शनिवार को नगर पंचायत कादीपुर में निराला नगर वार्ड के मृतक प्रत्याशी संतराम (Santram) को जीत हासिल हुई। संतराम ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उन्हें कुल 217 वोट मिले। संतराम ने अपने विपक्षी रमेश को तीन वोटों से हराया।

एक-दूजे के हुए Parineeti Chopra-Raghav Chadha, सामने आई इंगेजमेंट की क्यूट तस्वीरें

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आम के बाग में रखवाली करते समय संतराम की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। सभासद प्रत्याशी संत प्रसाद की मौत की खबर मिलते ही उनके क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। नगर पंचायत कादीपुर में दस वार्ड हैं। इसमें निराला नगर वार्ड भी शामिल है।

कौन थे संत प्रसाद (Santram) 

संत प्रसाद की उम्र 65 वर्ष थी। उनके दो बेटे और पांच बेटियां हैं। सभी बेटियों की शादी हो चुकी है। संत प्रसाद बीज, फल व सब्जियों का व्यापार करते थे। एसडीएस शिव कुमार के मुताबिक, अब कादीपुर नगर पंचायत के निराला वार्ड नंबर 10 में फिर से चुनाव होगा।

Exit mobile version