Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Nikay Chunav Result: लखनऊ में बीजेपी की सुषमा खर्कवाल आगे

Sushma Kharkwal

Sushma Kharkwal

लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav Result) के नतीजे आज आ रहे हैं। सबकी नजर राजधानी लखनऊ की नगर निगम सीट पर है। लखनऊ नगर निगम चुनाव की गिनती (Nikay Chunav Result) शूरू हो गई है।

लखनऊ को आज अपना नया मेयर और 110 वार्डों के पार्षद मिलेंगे। इस सीट पर 4 मई को मतदान हुए थे। लखनऊ नगर निगम सीट पर मेयर पद के 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि 110 वार्डों के पार्षद के लिए 807 प्रत्याशी अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं।

अबतक के रुझानों में बीजेपी की मेयर पद की प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल (Sushma Kharkwal) 530 वोटों से आगे चल रही हैं।

बीजेपी के सामने फिर से वापसी का चैलेंज है तो समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस सीट को जीतने के लिए हर मुमकीन कोशिश की है। इसके अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) भी रेस में है। बीजेपी ने मेयर पद के लिए सुषमा खर्कवाल (Sushma Kharkwal) को उतारा है, जबकि सपा की ओर से वंदना मिश्रा मैदान में हैं।

वहीं बसपा ने शाहीन बानो, आम आदमी पार्टी ने अंजू भट्ट को टिकट दिया है। बीजेपी के लिए यह सेफ सीट मानी जाती है, इस बार हुई कम वोटिंग ने उसकी चिंता बढ़ा दी है। इस बार यहां सिर्फ 36.97 फीसदी ही मतदान हुआ है।

Exit mobile version