आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के लिए जनपद में मतदान का कार्य सुबह सात बजे से चल रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान करने वालों की लंबी कतार लगी हुई। दो घंटे तक हुए मतदान में जनपद में नौ बजे तक कुल 9.61 प्रतिशत मदान हुआ है।
जनपद में मतदान के लिए सुबह से मतदान बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। अधिकारी भी मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। डीएम और एसपी ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया।
मतदान के दौरान मुबारकपुर नगरपालिका में अब तक छह फर्जी मतदाता पकड़े जा चुके हैं। एसपी सिटी का कहना है कि इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जनपद में सुबह नौ बजे तक कुल 9.61 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इन जिलों में अभी तक पड़े इतने प्रतिशत वोट
कासगंज के विभिन्न क्षेत्रों को मिलाकर में सुबह 9:00 बजे तक 11.44 % , संतकबीर नगर में 9.5 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर जिले में 9.63 प्रतिशत, मिर्जापुर में नगर पालिका परिषद मिर्जापुर 6.90 % मतदान हुआ. नगर पालिका परिषद चुनार में 10.90% मतदान हुआ. अहरौरा में 09.70% मतदान, कछवा में 06.40%. मिर्जापुर में 07.56%,बस्ती में 8.95% मतदान,अलीगढ़,7% मतदान हुआ. कानपुर देहात की 11 नगर पंचायत और 2 नगरपालिका में अभी तक कुल 10.98 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
निर्दलीय प्रत्याशी के पति को मारी गोली, प्रतिद्वंदीयों पर लगा आरोप
यूपी में नगर निकाय के दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 39,146 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1.92 करोड़ मतदाता करेंगे। मतदान केंद्रों पर पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 111 कंपनियां तैनात हैं। मतदान समाप्त होने के बाद 13 मई शनिवार को मतगणना कराई जाएगी।