Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Nikay Chunav: चुनाव प्रचार के दौरान बवाल, प्रत्याशियों के बीच फायरिंग और पथराव

Nikay Chunav

Nikay Chunav

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में निकाय चुनाव (Nikay Chunav)  का मतदान 11 मई को होना है इसी क्रम में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी जीत हासिल करने के लिए दमखम के साथ चुनाव प्रचार में लग गए हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि बरेली के फरीदपुर में 2 प्रत्याशियों के बीच जमकर फायरिंग और पथराव हुआ है। दोनों निर्दलीय प्रत्याशी मोहल्ले में वोट मांग रहे थे और वोट मांगने को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों और प्रत्याशियों के बीच जमकर कई राउंड फायरिंग और पथराव हो गया। फायरिंग में 5 लोगों को गोली लगी है।

वहीं गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और मोहल्ले में दहशत का माहौल हो गया। भारी पुलिस बल के साथ सीओ फरीदपुर और इंस्पेक्टर फरीदपुर भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों में वोट मांगने के दौरान जमकर हुई फायरिंग

थाना फरीदपुर के वार्ड-7 ऊंचा मोहल्ले में नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के लिए वोट मांगने के दौरान सभासद प्रत्याशी और उनके समर्थक आपस में भिड़े गए, और दोनों में जमकर लाठी डंडे चले। साथ ही कई राउंड फायरिंग भी हुई तथा पथराव भी हुआ। दोनों निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सभासद ताजुद्दीन और मो।शफीक खां चुनाव लड़ रहे हैं। वोट मांगने के दौरान छीटाकशी के दौरान दोनों समर्थक आए थे। आमने सामने फायरिंग में छर्रे लगने से शफीक, उनके समर्थक सईद और आसिफ समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।

पुलिस ने ताजुद्दीन के भाई को हिरासत में लिया है और शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर हत्या का प्रयास गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें फायरिंग और पथराव की खबर सुनकर भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची और कानून व्यवस्था को सही बनाने के लिए मोहल्ले में पीएसी समेत भारी फोर्स भी तैनात कर दिया गया है।

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने दी जानकारी

पूरी घटना के मामले में बरेली की एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 निर्दलीय प्रत्याशी सभासद का चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों प्रत्याशियों में वोट मांगते समय कहासुनी हो गई और प्रत्याशी तथा समर्थकों ने इसी बात को लेकर मोहल्ले में फायरिंग कर दी और पथराव किया। फायरिंग में 5 लोगों के छर्रे लगे हैं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और शिकायत के आधार पर जानलेवा हमला की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी को व हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्दी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Exit mobile version