Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Nikay Chunav: बिना वोटर कार्ड के भी कर सकते हैं मतदान, जानें कैसे

Nikay Chunav

Election Commission recognized 14 IDs

बरेली। नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर बरेली मंडल के चारों जिलों में गुरुवार को मतदान (Voting) है। अब मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी निभानी है। मतदान जरूर करें। बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं जिले में सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट जाएंगे। अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो 14 और ऐसे विकल्प हैं, जिन्हें अपना कर आप मतदान कर सकते हैं।

बरेली के जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र समेत कुल 15 आईडी सूचीबद्ध की गई है। कोई एक आईडी होने पर आप मतदान कर सकते हैं। जानिए इन विकल्पों के बारे में…

ये हैं विकल्प

– आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड,

– राज्य/ केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकाय अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से जारी किए गए फोटो पहचान पत्र

– सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक

– फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख, भूतपूर्व सैनिक की पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन की पासबुक

– फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त दिव्यांग प्रमाण पत्र

By-Election: स्वार सीट पर सपा का बड़ा आरोप, वोट डालने से रोक रही है पुलिस

– श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

– राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनसीआर) के अंतर्गत रजिस्ट्रार जनरल इंडिया द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड

– सांसदों विधायकों विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र राशन कार्ड

जिलाधिकारी के मुताबिक अगर इनमें से कोई एक दस्तावेज जो परिवार के मुखिया के नाम है। वह मतदान के वक्त परिवार के साथ हैं, तो उक्त परिवार के दूसरे सदस्यों की पहचान के लिए भी यही आईडी वैध मानी जाएगी। बशर्ते सभी सदस्य एक साथ आएं। सदस्यों की पहचान परिवार के मुखिया द्वारा की जा रही हो।

Exit mobile version