Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खतरों के खिलाड़ी के सेट पर निक्की को आई रुबीना दिलैक की याद

Nikki remembered Rubina Dilak on the set of the player of dangers

Nikki remembered Rubina Dilak on the set of the player of dangers

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के लिए सभी खिलाड़ी केपटाउन रवाना हो गए है। केपटाउन पहुंचकर सभी सेलेब्स ढेर सारी मस्ती कर रहे हैं। शो में इस साल बिग बॉस के कई सदस्य हिस्सा हैं। जिसमें से एक नाम  निक्की तंबोली का भी है। केप टाउन पहुंचकर अभिनव और निक्की खूब मस्ती कर रहे हैं। लेकिन वे वहाँ रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik) को भी खूब याद कर रहीं हैं।

हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी ने अपने क्रू मेंबर को दी लाखों की कार

निक्की ने अभिनव के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन नें रुबीना दिलैक को मेंशन किया हैं। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- वो लोग जिनको देखते ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। आगे उन्होंने लिखा है कि ये मेरे फेवरेट लोग होते हैं। रुबीना दिलैक तुम्हारी याद आ रही है। निक्की की इस तस्वीर पर रुबीना ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- किल इट गायज।

मास्क हटाने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार

जहाँ एक ओर निक्की के इस पोस्ट को लाखों लोग लाइक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनको ट्रोल भी कर रहें हैं। उनके फैंस कमेंट करके उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं। वहीं कुछ लोग उन्हें उनके भाई के कुछ ही दिन बाद खुश रहने के लिए कोश रहें हैं।

 

Exit mobile version