Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निमरत कौर ने बताया- PCO से मां को फोन कर घंटों रोती थीं एक्ट्रेस

nimrat kaur

निमरत कौर

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर ने एक ताजा इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार मुंबई आईं तो कई वह टूटीं। दरअसल, आर्मी बैंकग्राउंड से ताल्लुक रखने वालीं एक्ट्रेस निमरत को फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थीं। कुछ म्यूजिक वीडियो और ऐड में काम करने के बाद निमरत ने साल 2012 में फिल्म ‘पेडलर्स’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

मथुरा : श्रीकृष्ण विराजमान पहुंचा कोर्ट, जन्मभूमि से शाही मस्जिद हटाने की मांग

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में निमरत ने कहा, ‘कई बार ब्रेकडाउन हुए। दिल्ली में जो मैंने नौकरी की थी, उससे कुछ पैसा जोड़ा था। जिससे मेरे शुरुआती 6-7 महीने कट गए। मेरे साथ उस दौरान ये हुआ कि फोटोग्राफ लेकर जाना कहां है ये मुझे नहीं पता था, क्या करना था, कहां से शुरुआत करनी थी?’

योगी सरकार ने पीएसी के हेड कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर को दी प्रमोशन की सौगात

निमरत ने कहा कि वह ऑनलाइन फिल्म एजेंसी और प्रोड्क्शन के नाम देखा करती थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं ये करती थी कि जाकर फोटोग्राफ दे देते हैं और देखते हैं कि क्या होता है। इसलिए मैंने अपनी तस्वीरों को कई एजेंसी और बैनर्स को दी थीं। मैं वहां खुद जाती थी और एरिया देखती थी, बस और ट्रेन से ट्रैवल करती थी। उस वक्त मैं कैब अफोर्ड नहीं कर सकती थी। उस वक्त सब कुछ महंगा था मोबाइल फोन, कॉल्स। इसलिए मैं पीसीओ जाती थी और मां को फोन करती थी और घंटों रोती थी। यह बहुत भयानक और डरावना है।’

Exit mobile version