बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र में एक 11 वर्षीय किशोरी का अपहरण और बलात्कार के बाद जबरन निकाह कराने में संलिप्त नौ आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर मंगलवार को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार कर जेल भेजे गए लोगों में अपहरण और दुराचार के कथित आरोपी युवक व उसके माता-पिता , निकाह कराने आए मौलवी सहित अन्य परिजन और रिश्तेदार शामिल है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरु राकेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 11 वर्षीय एक किशोरी का उसके गांव से 30 जून को अपहरण किया गया था। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर तत्काल कमासिन थाना क्षेत्र के 19 वर्षीय साहिल नामक युवक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर खोजबीन शुरू की गई थी।
सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर बबेरू थाना क्षेत्र के सिमौनी गांव में स्थित अनवर के मकान पर पुलिस ने छापा मारा जहां मौके पर किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी युवक साहिल, उसके माता-पिता सहित अन्य परिजन और रिश्तेदार व मौलवी मौजूद थे। ये सभी मिलकर अपहृत 11 वर्ष की बच्ची का जबरन निकाह साहिल के साथ करने की तैयारी में थे।
पुलिस ने तत्काल मौके पर सभी को दबोज कर पीड़िता को मुक्त कराया और पीड़िता के बयान के आधार पर दर्ज मुकदमे में और भी सुसंगत धाराओं का समावेश किया व किशोरी का मेडिकल मुआयना कराया गया। साथ ही मौके पर पकड़े (Arrested) गए अपहरण व बलात्कार के आरोपी युवक साहिल ,उसके पिता शब्बीर, माता किस्मतुल निशा , मौलवी. मोहम्मद हसन उर्फ हारून तथा अन्य परिजन जान मोहम्मद ,अब्दुल रशीद , राशिद अली , नफीस व अनवर को आज जेल भेज कर और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की गई।