Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केरल के आश्रय गृह से नौ लड़कियां लापता, एनएचआरसी ने मांगी रिपोर्ट

Missing Girl

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने केरल के कोट्टयम के मंगनम में एक आश्रय गृह से नौ लड़कियों के लापता (Missing) होने की मीडिया रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लिया है। इस मुद्दे पर आयोग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केरल के कोट्टयम के मंगनम में एक आश्रय गृह से नौ लड़कियों के लापता होने की मीडिया रिपोर्टों पर आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस मुद्दे पर आयोग ने केरल के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर घटना की रिपोर्ट के साथ की गई कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में उक्त आश्रय गृह में रहने वाली लापता लड़कियों के असंतोष और निराशा के कारणों को स्पष्ट करने को कहा है।

आयोग ने कोट्टायम में बार-बार लड़कियों के लापता होने की घटनाओं पर विचार करते हुए, अपने विशेष प्रतिवेदक हरि सेना वर्मा को कोट्टायम का दौरा करने और दो महीने के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

Exit mobile version