लखनऊ। बिजनौर, इटावा, भदोही और बदायूं जिले में हुए सड़क हादसों (Road Accidents) में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक कांवड़िया भी शामिल है।
बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह चार बजे नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर थाना मंडावली के गांव मुस्सेपुर के पास रुहेलखंड डिपो की बस की भिड़ंत हरिद्वार की ओर से आ रही एक वैन से हो गयी। इस दुर्घटना में राजेपुर थाना क्षेत्र निवासी अमित (26), अशोक (20),पवन (27), धर्मेन्द्र (25), सुमित (27), मंजीत (21) सच्चिदानंद (20) और रोहित (26) गंभीर रूप से घायल हो गये।
इटावा जिले के इकदिल थाना इलाके में रविवार को एक तेज रफ्तार डंपर (ट्रक) ने आॅटो में टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। मृकों के नाम असलम (45), पीयूष (20) और विजय बताए गए हैं।
बदायूं जिले के उझानी कोतवाली इलाके में रविवार तड़के एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बरेली के फतेहगंज निवासी कांवड़िए 28 वर्षीय शंकर लाल की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है ।
वहीं भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी,जिससे कार सवार लवलेश त्रिपाठी की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। कौशांबी जिले के कैलाशपुर गांव निवासी लवलेश त्रिपाठी (30) अपने छोटे भाई और पड़ोस के दो युवकों के साथ शनिवार देर रात कार से काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने और जल चढ़ाने जा रहे थे। घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।