Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पटाखे की फैक्ट्री में हुआ तेज धमाका, तालाब में उड़कर पहुंच गए शव

firecracker factory blast

firecracker factory blast

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर के एगरा में अवैध पटाखे की फैक्ट्री (Firecracker Factory) में ब्लास्ट (Blast) इतना तेज था कि मृतकों के शव पास के दो तालाब और गांव की सड़क पर उड़ कर पहुंच गये थे। विस्फोट की घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शवों को एकट्ठा कर रही है। तालाब से शवों को निकाल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक नौ शवों को शिनाख्त की गई है और शवों की मिलने की आशंका है।

मंगलवार दोपहर 12 बजे तृणमूल कांग्रेस नेता कृष्णपद बाग उर्फ ​​भानु बाग के अवैध पटाखे की फैक्ट्री (Firecracker Factory) में हुए धमाके ने गांव की पूरी तस्वीर बदल दी। धमाके की आवाज से पूरा इलाका थर्रा किया और चारों ओर केवल धुआं और आग दिखाई दे रहा था। घटना स्थल पर केवल आग और धुआं दिखाई दे रहा था।

धमाके (Blast) की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग घटना स्थल पहुंचे तो चारों ओर क्षत-विक्षत हालत में शव पड़े थे। घायल लोग कराह रहे थे। किसी का हाथ नहीं था, तो किसी का पैर नहीं था, तो कुछ लोग उड़ कर तालाब में गिर गये थे।

हर जगह दर्द और चीख की आवाज सुनाई दे रही थी। हर तरफ सिर्फ चीख-पुकार मची हुई थी। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि शव घर की छत से गिरकर तालाब में जा गिरे।

अब इस उम्र के लोगों को नहीं मिलेगी अमरनाथ यात्रा की मंजूरी, जानें वजह

इस घटना के बाद पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। दमकल की नौ इंजन की मदद से आग बुझाई गई। पास के दो तालाबों से शव निकालने का सिलसिला जारी रहा। शाम छह बजे तक नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। नौ लोगों के शव मिले हैं।

पुलिस को आशंका है कि अभी और भी शव मिल सकते हैं। स्थानीय अस्पताल में सात से अधिक लोग भर्ती हैं और उनमें से कई की हालत गंभीर है।

Exit mobile version