Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पटाखा गोदाम विस्फोट में नौ की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

Explosion in Firecracker Factory

Explosion in Firecracker Factory

चेन्नई। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के पेरियापेट्टई गांव में शनिवार को एक पटाखा (Firecracker) गोदाम में विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि विस्फोट उसी इमारत में स्थित एक रेस्तरां में एलपीजी सिलेंडर फटने के बाद हुआ, जहां गोदाम स्थित था। विस्फोट में गोदाम मालिक का पूरा परिवार मारा गया।

उन्होंने बताया कि विस्फाेट उस समय हुआ जब गोदाम हमेशा की तरह बिक्री के लिए खोला गया। विस्फोट में गोदाम के मालिक रवि (42) पत्नी जयश्री (40), बेटी रितिका (19) और बेटे रुथीश (21) की मौत हो गई।

अन्य मृतकों की पहचान बगल के भोजनालय के मालिक राजेश्वरी और दो अन्य इब्राहिम कैयुल्ला (21) और इमरान (18) के साथ एक पुरुष और एक महिला के रूप में की गई जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। विस्फोट इतना भीषण था कि पूरी इमारत जिसमें एक बेकरी और एक भोजनालय सहित कुल पांच दुकानें थीं, पूरी तरह से जमींदोज हो गईं।

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है और पुलिस तथा पांच सेवा कर्मी बचाव एवं राहत कार्यों में लगाये हुए है। जिला प्रशासन मलबे को हटाने और घायलों को बचाने के लिए बचाव दल के साथ कार्रवाई में जुट गया।

घटनास्थल पर आपदा प्रतिक्रिया की निगरानी करने वाले जिलाधिकारी सरयू ने कहा कि रेस्तरां, एक वेल्डिंग इकाई, एक अन्य दुकान और गोदाम एक ही इमारत में स्थित थे।

उन्होंने कहा कि गोदाम और रेस्तरां के बीच दो दुकानें थीं, रेस्तरां में एलपीजी सिलेंडर फट गया और आग बाद में अन्य दुकानों तथा गोदाम में फैल गई, जो केवल भंडारण स्थान के रूप में कार्य करता था जहां से बिक्री की अनुमति होती है।

सुश्री सरयू ने कहा, यह कोई विनिर्माण इकाई नहीं है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना पर गहरा दुख एवं शोक जताया है।

Exit mobile version