Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी के नौ एमएलसी उम्मीदवारों ने किया नामांकन, सीएम योगी भी रहे मौजूद

nomination

mlc nomination

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) के सात मंत्रियों समेत भाजपा के नौ विधान परिषद के उम्मीदवारों ने गुरुवार को विधान भवन पहुंचकर नामांकन (Nomination) किया।

विधान परिषद के लिए भाजपा की तरफ से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु और भूपेन्द्र चौधरी ने नामांकन किया। इसके अलावा दानिश आजाद अंसारी, जसवंत सैनी, बनवारी लाल दोहरे और लखनऊ के भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने नामांकन किया। वहीं नरेंद्र कश्यप के कोरोना संक्रमित होने से उनके प्रतिनिधि ने नामांकन किया।

नामांकन के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संसदीय कार्यमंत्री सुरेशा खन्ना समेत कई मंत्री भी मौजूद रहे।

बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो देश में बायोटेक क्षेत्र के व्यापक विकास का प्रतिबिंब: पीएम मोदी

नामांकन से पहले भाजपा के एमएलसी पद के उम्मीदवारों का भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version