Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेलंगाना में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत

भारी बारिश का कहर

बारिश के कारण  दीवार गिरने

तेलंगाना के हैदराबाद में लगताार हो रही बारिश के कारण एक दीवार के गिरने से दो महीने के एक शिशु समेत नौ लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना मंगलवार रात काे उस समय घटी जब भारी बारिश के कारण एक बड़ी दीवार करीब 10 मकानों पर ढह गई।

रिपोर्ट के अनुसार दीवार गिरने से दो मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई है। प्रभावितों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं और चार अन्य अलग-अलग परिवारों से हैं।

देश में कोराना संक्रमितों का आंकड़ा 72 लाख से पार, 63 लाख से अधिक रोगमुक्त

रिपोर्ट में बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल लोगों का ओवैसी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) आपदा प्रबंधन बल के जवानो ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मलबे से शवों को निकाला है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम भी जीएचएमसी की मदद कर रही है।

स्वामी चिन्मयानंद पर रेप केस में ट्विस्ट, कोर्ट में अपने बयान से मुकरी छात्रा

इस बीच मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि तेलंगाना के कुछ हिस्सों में आज भी गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है।

Exit mobile version