नकली नोट का कारोबार करने वाले शातिर अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मौके से नौ अपराधी गिरफ्तार किए गए है। अभियुक्तों के पास से पुलिस को 100 रुपये के कुल 74100 रुपये की नकली करंसी, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर मय पांच कारतूस और एक खोखा 32 बोर बरामद हुआ।
अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर जवन्सीपुर पार्क के पास घेराबन्दी की। मौके पर पहुंचे नौ अपराधियों को पुलिस ने आत्मसमपर्ण करने को कहा। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग हुई।
इस दौरान पुलिस ने नौ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम जौनपुर निवासी नौशाद अंसारी, मुलायम यादव, रामपाल यादव, सत्यम तिवारी, सुभाष पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, पिंटू शर्मा, रामविलास सरोज,आशीष शर्मा है।
एएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त नकली करंसी नेपाल से लाकर भारत में सप्लाई करते थे। अभियुक्तों के पास से तलाशी के दौरान 100 रुपये के कुल 74100 रुपये की नकली करंसी बरामद हुई है।