महाराष्ट्र के बुलढाणा ज़िले में एक सौतेली मां पर आरोप लगा है कि उसने 9 वर्षीय मासूम को गर्म तवे पर खड़ा कर दिया, जिसके चलते उसके दोनों पैर बुरी झुलस गए। मासूम बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी महिला पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, बुलढाणा ज़िले के जवलाबाजर के 9 वर्षीय मासूम का झुलसे हुए पैरों वाला फोटो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें मासूम के पैर के तलवों पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह बच्चा अपनी सौतेली मां के साथ रहा रहता था। लेकिन किसी बात से नाराज होकर उसने मासूम को गर्म तवे पर खड़ा कर दिया।
जलकल के महाप्रबंधक पर जानलेवा हमला, पार्षद समेत पांच लोग गिरफ्तार
इस बाबत पीड़ित मासूम के मामा ने 26 दिसंबर को बुलढाणा के बोरखेड़ी पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने कहा कि उसके भांजे को सौतेली मां ने गर्म तवे पर खड़ा किया, जिसके कारण उसके पैर झुलस गए और पिछले कुछ दिनों से उसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल अभी बच्चे की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उसके दोनों पैरों के तलवे बुरी तरह झुलस गए हैं। अभी वह चल फिर नहीं सकता।
वहीं, पुलिस ने पीड़ित बच्चे के मामा की शिकायत के आधार पर आरोपी सौतेली मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है।