Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NIOS को अपनी परीक्षा प्रकिया में सुधार करने की जरूरत : केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक

Ramesh Pokhriyal

रमेश पोखरियाल निशंक

नयी दिल्ली| केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) को अपनी परीक्षा प्रकिया में सुधार करने की जरूरत है ताकि संस्थान की निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठे। उन्होंने एनआईओएस के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह टिप्पणी की ।

UGC : उच्च शिक्षा संस्थान को कोविड-19 की जांच के लिए आरटी-पीसीआर मशीनें हो उपलब्ध

बैठक में स्कूल शिक्षा सचिव अनिता करवाल भी मौजूद थीं। शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”बैठक के दौरान मंत्री ने परीक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि अगर हमें संस्थान के भीतर कोई अनियमितता मिलेगी तो हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

‘मंत्री ने एनआईओएस के अधिकारियों को परीक्षा प्रक्रिया में सुधार लाने का निर्देश दिया ताकि प्रतिष्ठित संस्थान की निष्ठा पर कोई सवाल ना उठे । देश भर में सभी केंद्रों के बारे में विस्तृत सूचना और संपर्क को लेकर एक डैसबोर्ड तैयार करने का सुझाव दिया गया।”

दिल्ली विश्वविद्यालय में कटऑफ के बाद भी छात्राओं को दाखिले में एक फीसद की छूट

बयान में कहा गया, ”मंत्री ने कोविड-19 संकट के दौरान एनआईओएस के कार्यों की भी समीक्षा की । एनआईओएस के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि छात्रों के लिए चार चैनल चलाए जा रहे हैं । इनमें से दो चैनल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के लिए हैं।”

Exit mobile version