इस वर्ष जून 18, 2024, दिन मंगलवार को निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi ) मनाई जाएगी। प्रतिवर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी (11) तिथि पर यह एकादशी पड़ती है। मान्यतानुसार इस एकादशी का व्रत रखने से समस्त एकादशियों के व्रतों का फल प्राप्त होता है। इसे पांडव या भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं।
निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi ) मुहूर्त 2024 :
– वर्ष 2024 में ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी का प्रारंभ- 17 जून को सुबह 04 बजकर 43 मिनट से होगा।
– निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi ) का समापन 18 जून को सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर होगा।
पारण / व्रत तोड़ने का समय – 19 जून को 05 बजकर 24 ए एम से 07 बजकर 28 ए एम
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – 07 बजकर 28 ए एम