Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिलाओं को आर्थिक रूप से साक्षर बनाना चाहती हैं निसारी महेश

financial literacy for women

निसारी महेश

लाइफस्टाइल डेस्क। महिलाओं को वित्तीय रूप से जागरूक करने के लिए चेन्नई की बैंकर निसारी महेश ने अपना स्टार्टअप शुरू किया है। महिलाओं के लिए शूरू किए वन स्टॉप फाइनेंशियल प्लेटफार्म में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की कोशिश की गई है। निसारी महेशा एक बैंकर हैं और पिछले 18 सालों से बैंकिंग सेक्टर में काम का अनुभव रखती हैं। अब वह महिलाओं को वित्तीय रूप से साक्षर बनाने का प्रयास कर रही हैं।

निसारी अपनी दो फर्म चलाती हैं। उनकी पहली फर्म का नाम हब वर्ड्स मीडिया है। जो कंटेट सर्विस और ऑनलाइन ब्रांडिंग का काम करती है। वहीं दूसरी फर्म हर मनी टॉक्स है। जो महिलाओं को वन स्टॉप फाइनेंशियल प्लेटफार्म की मदद से वित्त की सही योजना बनाने में मदद करेगी।

निसारी का कहना है कि हमारे देश में महिलाओं को छोटे निवेश, स्वास्थ्य बीमा, बचत खाते और माइक्रो क्रेडिट लोन तक की जानकारी नही है। महिलाओं को इन वित्तीय बुनियादी उत्पादों की जानकारी देने केलिए ही निसारी को एक डिजिटल प्लेटफार्म का आईडिया आया। जहां से वो महिलाओं को फाइनेंशियल उत्पाद खरीदने में मदद कर सकती हैं।

Exit mobile version