छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आदर्शवादी बेटे का किरदार निभा चुके करण मेहरा इस समय सुर्खियों में हैं। बता दे उन पर उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। जिसके बाद उनको पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। हालांकि करण बेल पर बाहर आ गाए लेकिन इन दोनों के बीच आरोपों का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है। दोनों एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। दरअसल जेल से बाहर आते ही करण मेहरा ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी लालची है। पहले तो उसने दीवार में सिर मारकर खुद को घायल किया। उसके बाद अब वो उनसे एलुमनी के नाम पर मोटी रकम मांग रही है। इतना ही नहीं करण ने अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात को भी झूठ बता दिया है।
लेकिन इसी बीच निशा रावल ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि उन्होंने एलुमनी के नाम पर करण मेहरा से क्या क्या डिमांड की है। निशा रावल ने ये भी बताया है कि उनका और करण मेहरा का झगड़ा एलुमनी की बात पर नहीं हुआ था। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘मैंने और करण मेहरा ने अलग होना का फैसला कर लिया था। जिसके बाद मैंने करण मेहरा से एलुमनी की बात की थी। मैंने करण मेहरा से कहा था कि काविश की 12 तक की पढ़ाई मैं ही करवाऊंगी। आगे की पढ़ाई के लिए करण मेहरा को खर्चा देना होगा। आपके पास 12 साल है ये रुपए जमा करने के लिए…। बस आप काविश की हायर एजुकेशन संभाल लेना। मैं भी आपकी मदद कर दूंगी। हम दोनों मिलकर काविश को एक अच्छा भविष्य देंगे। बताइए कि मैंने करण मेहरा से क्या गलत कहा है।’
‘नागिन-3’ फेम पर्ल वी पुरी को मिली जमानत, करिश्मा बोलीं ‘सत्यमेव जयते।
इतना ही नहीं निशा रावल के भाई ने बताया, ‘निशा ने एलुमनी के नाम पर अपने लिए कुछ भी नहीं मांगा है। निशा रावल चाहती है कि उसके बच्चे की अच्छी परवरिश हो। निशा रावल तो मैकडॉनल्ड में भी काम करने को तैयार थी। वो लोगों के घरों में झाड़ू पोछा लगाने को भी तैयार है।’