नई दिल्ली| केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक ने कहा कि यूजीसी और सीबीएसई को 10वीं और 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं के परिणामों को लेकर समन्वय बैठक करने का निर्देश दिया गया है।पूरक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हुईं।
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी से जवाब पेश करने का दिया आदेश
मंत्रालय ने बैठक का निर्देश इन चिंताओं के चलते दिया कि परिणाम जारी करने में विलंब से स्नातक में प्रवेश को लेकर छात्र आशंकित हैं। इससे पहले ही मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को निर्देश दिया कि वह पूरक परीक्षाओं का परिणाम तेजी से जारी करे और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से यह सुनिश्चित करने को कहा कि छात्रों को कॉलेजों में दाखिला मिले क्योंकि यह असाधारण समय है।
कृषि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा नहीं कराये जाने के निर्णय का विरोध शुरू
निशंक ने ट्वीट किया कि यूजीसी के अध्यक्ष और सीबीएसई के अध्यक्ष को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मद्देनजर सीबीएसई की पूरक परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की तारीखों को लेकर समन्वय बैठक करने का निर्देश दिया है।