Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘बिग बॉस 14’ के नए कैप्टन ऐजाज खान पर भड़के निशांत मलखानी

bigg boss 14

बिग बॉस 14

नई दिल्ली| ‘बिग बॉस 14’ के नए कप्तान एजाज खान बने हैं। आने वाले एपिसोड में एजाज घर के सदस्यों को ग्रीन जोन से रेड जोन भेजने वाले हैं। अगले एपिसोड में सभी सदस्य एक-दूसरे से दो-दो हाथ करने वाले हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि कैप्टन एजाज पर भी निशाना साधा गया है। निशांत, एजाज को गुस्से में कहते हैं, “इस देश में तुमसे बड़ा धोखेबाज कोई नहीं है।”

प्रोमो की शुरुआत में दिखाया गया है कि एजाज, निक्की तम्बोली के साथ बात कर रहे हैं। वह कविता कौशिक द्वारा उन्हें इस्तेमाल करने का आरोप लगाने पर काफी परेशान हैं। एजाज रोते हुए कहते हैं कि वह टूट गए हैं और उन्हें नहीं पता कि घर में उनका असली दोस्त कौन हैं?

अनन्या पांडे के बर्थडे पर बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान ने शेयर किया एक्ट्रेस का सीक्रेट

इसके बाद दिखाए गए प्रोमो में घर के सदस्य एक-दूसरे की कमियां गिनवा रहे हैं। इसके साथ ही वे यह यह भी बताते हैं कि आखिर उन्हें रेड जोन में क्यों नहीं डाला जाना चाहिए? घर के कप्तान एजाज खान इस टास्क को जज कर रहे हैं। इस दौरान, जान कुमार सानू, निशांत मलखानी से कहते हैं, “मैंने आपको कप्तान बनाने के लिए अपनी कप्तानी छोड़ दी। मैंने आप पर भरोसा रखने के बाद खेल में भाग लिया था।”

बाद में, राहुल वैद्य और जैस्मीन भसीन भी टास्क में एक-दूसरे के सामने हैं। राहुल कहते हैं, “जैस्मीन ने उनके माता-पिता का अपमान किया है और उनकी परवरिश पर सवाल उठाया है। जिसके जवाब में जैस्मीन कहती हैं कि वह दूसरों के साथ वही करेंगी जो उन्होंने उनके साथ किया है। हालांकि, उनकी दलीलें सुनने के बाद एजाज कहते हैं कि वह और राहुल कभी भी एक पेज पर नहीं रहे। वह जैस्मीन का पक्ष लेते हुए कहते हैं कि वह उन्हें एक अच्छा कॉम्पिटिटर मानते हैं।

Exit mobile version