Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर के अंदर तीन दिन तक बिकिनी टॉप पहनकर घूमेंगे निशांत मलखानी

Nishanth Malkani

निशांत मिलखानी

नई दिल्ली| टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में इस बार तीन पुराने कंटेस्टेंट आए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान। ये तीनों मिलकर नए कंटेस्टेंट की परीक्षा ले रहे हैं। सोमवार के एपिसोड में चारों ने रिजेक्टेड कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने घर के अंदर आने के लिए टास्क दिया।

इसमें जब निशांत की बारी आई तो सीनियर हिना खान ने निशांत को तीन दिन तक बिकिनी का टॉप पहनकर रहने के लिए कहा, वह भी टी-शर्ट के ऊपर। साथ ही माथे पर रिजेक्टेड लिखवाकर रहने के लिए कहा। इस टास्क को निशांत ने बड़ी ही सहजता के साथ एक्सेप्ट किया और घर के अंदर अपनी एंट्री के लिए जगह बनाई।

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच एक टास्क को लेकर लड़ाई हो जाती है। लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि गौहर खान के साथ सिद्धार्थ अपनी आवाज काफी ऊंची कर लेते हैं, ऐसे में गौहर कहती नजर आती हैं कि जैसे आप चिल्ला सकते हैं, मैं भी चिल्ला सकती हूं।

शो के ग्रैंड फिनाले के दिन गौहर खान ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए कहा था कि उन्हें गाली से दिक्कत है। उन्हें नहीं अच्छा लगता जब कोई इसांन उत्तेजित होकर अपनी आवाज ऊंची कर लेता है और गुस्सा में अपना आपा खो बैठता है। उसे पता नहीं चलता कि वह आखिर कह क्या रहा है।

Exit mobile version