Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NIT के छात्र को कैंपस सेलेक्शन में मिला 30 लाख का पैकेज

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पटना में प्लेसमेंट का दौर जारी है। नई कंपनियां छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट दे रही हैं। इस कोरोना की आर्थिक मंदी के दौर में भी एनआईटी में 30 लाख का अभी तक अधिकतम पैकेज गया है।

यह पैकेज कंप्यूटर साइंस के छात्र को इंटुइट टेक्नोलॉजी ने दिया है। वहीं, इंक्चर टेक्नोलॉजी ने इस साल प्री-प्लेसमेंट का अब तक का हाइएस्ट पैकेज कंप्यूटर साइंस के मनकीरत सिंह को 30 लाख रुपये का ऑफर किया है।

अब तक कंप्यूटर साइंस व इलेक्ट्रॉनिक के 85 प्रतिशत छात्र को प्लेसमेंट प्राप्त हो गया है। बाकी अन्य विभाग के लिए भी प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है। अभी एनआईटी में प्री-प्लेसमेंट हो गया है। कंप्यूटर साइंस व इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट के लगभग छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है। अब तक करीब 61 कंपनियों ने प्लेसमेंट में दिलचस्पी दिखायी है, जिसमें बीटेक, एमटेक के साथ-साथ एमएससी 2022 में पास आउट होने वाले छात्र भी शामिल हो रहे हैं।

राज्य कृषि सेवा की मेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

अब तक करीब-करीब 60 प्रतिशत छात्र को प्लेसमेंट ऑफर दिया है, जिसमें पेटीएम ने 41 और डिलाइट ने 43 छात्र को 16 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। एवरेज पैकेज 10.96 लाख रुपये सलाना का रहा है।

इसके साथ ही छात्र को गूगल और डीएक्यू यूएस कंपनी द्वारा ऑनलाइन इंटर्नशिप के लिए भी हायर किया गया। इसमें छात्रों को 45 हजार रुपये तक के स्टाइपेंड मिल रहे हैं। एनआईटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. शैलेश एम पांडे ने कहा कि 2020 के तुलना में प्री-प्लेसमेंट की रफ्तार काफी बेहतर है।

अधिकतम पैकेज प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम, कंपनी व स्ट्रीम

सत्र 2022 में पास आउट होने वाले छात्र का प्री-प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है। प्लेसमेंट प्रक्रिया ऑनलाइन हो रहा है। अगस्त से अब तक काफी संख्या में छात्र का प्लेसमेंट हुआ है।

Exit mobile version