मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश भर में भावनाएं भड़की हुई हैं। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे (Nitesh Rane) ने हिंदुओं को नई सलाह दी है। शुक्रवार को मंत्री ने कहा कि हिंदुओं को दुकानदारों से कुछ भी खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए। अगर आपको तब भी लगे कि वो झूठ बोल रहे हैं तो उनसे हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) सुनाने के लिए कहें।
रत्नागिरि जिले के दपोली शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राणे (Nitesh Rane) ने कहा, कि उन्होंने मारने से पहले हमारा धर्म पूछा। इसलिए हिंदुओं (Hindus) को भी कुछ खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए। अगर वे आपका धर्म पूछ रहे हैं और आपको मार रहे हैं, तो आपको भी कुछ खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए। हिंदू संगठनों को ऐसी मांग उठानी चाहिए।
भाजपा नेता (Nitesh Rane) के मुताबिक कुछ दुकानदार अपना धर्म नहीं बताएंगे या फिर अपनी आस्था के बारे में झूठ बोलेंगे। ऐसी स्थिति में उन्हें हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) सुनाने को कहें, अगर वह हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) नहीं सुनाते हैं तो उनसे कुछ भी न खरीदें।
‘आतंकियों से मिले हुए हैं CM उमर अब्दुल्ला’…, कांग्रेस के सीनियर नेता का विवादित बयान
औरंगजेब की बात करते हुए राणे (Nitesh Rane) ने कहा कि मुगल बादशाह ने अपने पिता और भाई को भी नहीं छोड़ा था। उन्होंने कहा कि औरंगजेब को देखिए, उसने अपने पिता और भाई का भी सम्मान नहीं किया। अगर उसने अपने पिता और भाई का सम्मान नहीं किया तो वह लोग कैसे आपका सम्मान कर सकते हैं? राणे ने कहा कि अगर वह लोग धर्म के बारे में इस तरीके से व्यवहार करते हैं तो हम उनसे चीजें क्यों खरीदें और उन्हें अमीर क्यों बनाएं? आप लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए कि जब भी आप खरीदारी करें तो उसे केवल हिंदू से ही करें।