Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘… इन्हें किससे खतरा है?’, शरद पवार को Z प्लस सुरक्षा पर नितेश राणे ने कसा तंज

Sharad Pawar

Sharad Pawar

ठाणे। महाराष्ट्र में अभी तक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन वहां पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच केंद्र सरकार की ओर से कल बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ( Sharad Pawar) को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। हालांकि शरद पवार की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर नितेश राणे ने तंज कसा और कहा कि मुझे नहीं पता कि इन्हें कौन मारेगा और इन्हें किससे खतरा है?

83 साल के बुजुर्ग शरद पवार ( Sharad Pawar)  को Z Plus श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता नितेश राणे ने कहा, “शरद पवार को जेड प्लस सुरक्षा मिली है। सीआरपीएफ के 55 जवान उनकी सुरक्षा करेगी। मुझे नहीं पता कि इन्हें कौन मारेगा और इन्हें किससे खतरा है?” उन्होंने आगे कहा कि खबर पढ़ी तो सोचा कि क्या देश और प्रदेश में 50 साल बाद भी किसी को जेड प्लस सुरक्षा मिलती है क्या? नितेश राणे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे हैं।

पवार ( Sharad Pawar) की सुरक्षा हमेशा प्राथमिकताः NCP

शरद पवार ( Sharad Pawar) की सुरक्षा को लेकर एनसीपी (शरद) ने कहा कि पार्टी के नेता शरद पवार की सुरक्षा हमेशा प्राथमिकता रही है, क्योंकि वह देश के सबसे बड़े राजनीतिक नेताओं में से एक हैं। केंद्र ने उन्हें सर्वोच्च श्रेणी की सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा (जेड प्लस) प्रदान की है। पार्टी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि यदि खतरे के आकलन की समीक्षा के बाद पवार को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाती है, तो यह चिंताजनक है। गृह मंत्रालय और राज्य के गृह विभाग को इस चिंता के कारण को गंभीरता से लेना चाहिए।

इससे पहले आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कल बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बुजुर्ग नेता को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है। शरद पवार ( Sharad Pawar)  की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम को तैनात किया गया है।

सू्त्रों ने यह भी बताया कि केंद्रीय एजेंसियों की ओर से खतरे के आकलन की समीक्षा के तहत शरद पवार को मजबूत सुरक्षा प्रदान करने की सिफारिश की गई है। मजबूत सुरक्षा की सिफारिश के बाद केंद्र की ओर से उन्हें जेड प्लस श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान करने का ऐलान किया गया है।

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी, एयर इंडिया की फ्लाइट में मिली थी बम की धमकी

सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ की एक टीम इस काम को करने के लिए पहले से ही महाराष्ट्र में मौजूद है। जेड प्लस देश की विशिष्ट सुरक्षा होता है। इस सुरक्षा को सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी में गिना जाता है। वीआईपी सुरक्षा श्रेणी का वर्गीकरण सबसे आगे जेड प्लस होता है। इसके बाद जेड, वाई प्लस, वाई और एक्स स्तर की सुरक्षा आती है।

Exit mobile version