पटना। नीतीश कुमार रविवार को महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए और बीजेपी की मदद से 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
इसके बाद आज नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट (Nitish Cabinet) बैठक हुई, जिसमें 5 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session) को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
‘अगले सात दिनों में देश में लागू होगा CAA’, मोदी के मंत्री ने लिखित में दी गारंटी
बिहार कैबिनेट की पहली कैबिनेट (Nitish Cabinet) बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए अधिकृत कर दिया गया है यानी अब जब नीतीश कुमार विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल से कहेंगे, तभी सत्र बुलाया जाएगा। विधानसभा का बजट सत्र रद्द करने के अलावा इस कैबिनेट की मीटिंग में चार अन्य एजेंडों पर भी मुहर लगी है।