पटना। बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Government) ने सोमवार को जातिगत जनगणना (Caste Census Data) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसमें ’36 फीसदी अत्यंत पिछड़ा, 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग, 19 फीसदी से थोड़ी ज्यादा अनुसूचित जाति और 1.68 फीसदी अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या बताई गई है।
सोमवार को प्रभारी मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट जारी कर दी है। बिहार सरकार की तरफ से बिहार जाति आधारित जनगणना (Caste Census Data) में कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा बताई गई है। अधिकारियों के मुताबिक जाति आधारित गणना में कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 बताई गई है।
उन्होंने कहा कि बिहार में 2 करोड़ 83 लाख 44 हजार 160 परिवार हैं। इसमें पिछड़ा वर्ग 27.12 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 फीसदी, अनुसूचित जाति 19.65 फीसदी, अनुसूचित जनजाति 1.68 फीसदी और सामान्य वर्ग 15.52 फीसदी है।
बिहार में किसकी कितनी आबादी?
- सामान्य – 15.52%
- ओबीसी – 36.1%
- पिछड़ा वर्ग – 27.12%
- अनूसूचित जाति – 19.65%
- यादव – 14.26 %
- ब्राह्मण – 3.67%
- राजपूत – 3.45%
- भूमिहार – 2.89%
- अनूसचित जनजाति – 1.68 %
‘भारत को छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं…’, ‘तेजस’ का धांसू टीजर रिलीज
बिहार में पिछड़े वर्ग की आबादी कितनी है?
- पिछड़ा वर्ग : 3,54,63,936
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 4,70,80,514
- अनुसूचित जाति: 2,56,89,820
- अनुसूचित जनजाति : 21,99,361
- अनारक्षित: 2,02,91,679