Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

… और गिर गए नीतीश कुमार, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला

Nitish Kumar

Nitish Kumar

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पटना यूनिवर्सिटी में एक उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गिर गए। हालांकि वहां मौजूद उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और नीचे गिरने से पहले ही संभाल लिया। इस दौरान बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद थे।

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गिरने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि वह शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हाउस का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद थे और दोनों नेता पर्दा हटाने के लिए डोरी खींच ही रहे थे कि नीतीश कुमार का पैर फिसल गया और वह गिर गए।

‘अनपढ़ लोगों से पूछ रहे नाम की स्पेलिंग, वोट देने से…’, सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाए आरोप

जब खड़े हुए तो आनन-फानन में नीतीश (Nitish Kumar) ने इस हॉल का उद्घाटन कर दिया और फिर राज्यपाल के साथ खड़े होकर फोटो भी खिंचवा ली। दरअसल जिस ओर खड़े होकर नीतीश पर्दे की डोर खींच रहे थे, वह जगह समतल नहीं थी और यही वजह है कि उनका पैर फिसल गया।

Exit mobile version