Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

G20 डिनर पार्टी में शामिल हुए नीतीश कुमार, INDIA गठबंधन को दिया ये अल्टीमेटम

Nitish Kumar

Nitish Kumar

नई दिल्ली। ममता बनर्जी के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  भी राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू की तरफ से G20 मेहमानों को दी गयी डिनर पार्टी में शामिल हुए। रात्रिभोज से कुछ तस्वीरें राजनीति चर्चा का विषय बनी हुई है, जो कहीं न कहीं बयां कर रही है की INDIA में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

एक तस्वीर में तो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुखातिब हैं। नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अगल बगल खड़े हैं। ये तस्वीर अलग संदेश दे रही है, लेकिन दूसरी तस्वीर कुछ अलग ही मैसेज देती नजर आ रही है। एक तस्वीर को देख कर लगता है, जैसे नीतीश कुमार विपक्ष के अपने उन साथियों को कोई संदेश देना चाह रहे हों, जो हाल फिलहाल कम तवज्जो देने लगे हैं। और ऐसे साथियों में नीतीश कुमार के सबसे पुराने दोस्त लालू यादव का नाम प्रमुख है।

एक और तस्वीर में नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  खाने बैठे हैं। डिनर टेबल पर जो उनके बैठने की पोजीशन है वो भी बहुत कुछ कहती है। एक तरफ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बैठी हैं, दूसरी तरफ बीजेपी के अति सक्रिय मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बैठे हैं – ये तस्वीर बताती है कि नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी की नाराजगी खत्म होने लगी है।

G20 डिनर में शामिल होने की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की कोई मजबूरी नहीं थी। अव्वल तो वो विपक्षी गठबंधन के प्रमुख नेता हैं, ऊपर से उनके बहुत अच्छे दोस्त ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी नहीं शामिल होने वाले थे। जगनमोहन रेड्डी भी देश से बाहर होने के चलते नहीं पहुंचे थे। अरविंद केजरीवाल और के चंद्रशेखर राव जैसे मुख्यमंत्रियों के अलावा केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने तो पहले ही डिनर का न्योता ठुकरा दिया था।

G-20 रात्रिभोज में ममता हुईं शामिल तो कांग्रेस को लगी मिर्ची, कहा- ऐसी क्या बात…

INDIA गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी पहुंचे थे, लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी हुई डिनर में पहुंचे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले मिलते देख कर। पता चला है कि कांग्रेस नेतृत्व ने डिनर में शामिल होने या न होने का फैसला अपने मुख्यमंत्रियों पर ही छोड़ दिया था। भूपेश बघेल और अशोक गहलोत के पहले से ही स्टैंड ले लेने के बाद सुखविंदर सिंह का डिनर में पहुंचना थोड़ा हैरान तो करता ही है।

सबसे ज्यादा हैरान तो करता है, डिनर के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का बयान। मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा, राष्ट्रपति ने आने का निमंत्रण दिया था कि आना चाहिये, इसलिए हम लोग आ गये।

Exit mobile version