पटना। स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान बिहार की राजधानी पटना में एक दिलचस्प नजार देखने को मिला। दरअसल गांधी मैदान में झंडा फहराने के बाद सीएम नीतीश (Nitish Kumar) दानापुर प्रखंड के महादलित बस्ती में झंडारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे।
भाषण के दौरान दिखा नीतीश (Nitish Kumar) का दिलचस्प अंदाज
वहां महादलित टोले में 69 साल के रामाशीष राम ने झंडा फहराया जिसके बाद सीएम नीतीश (Nitish Kumar) भाषण दे रहे थे और अपनी सरकार की तमाम खूबियां और काम गिनवा रहे थे। इसी दौरान अचानक रामाशीष राम के तरफ देखते हुए उनसे उनकी उम्र पूछी तो रामाशीष ने बताया कि उनकी उम्र 69 साल है जिसके बाद नीतीश कुमार ने चौंकते हुए कहा कि उन्हें लग रहा था कि उस आदमी की उम्र उनसे ज्यादा होगा क्योंकि वह खुद 74 साल के हैं
इसके बाद नीतीश कुमार ने स्थानीय भाषा में कहा, ‘हमरा 74 है और तू 69 में हैं’ हम तो समझे थे कि तू जादे होगा’ ‘काहे ऐसे रहते हो पूरा मजबूती से रहो’ खेलो, कूदो, घूमो और तुम्हारा स्वास्थ्य इससे अच्छा रहेगा।
कल जारी होगी यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की सिटी स्लिप, इस दिन होगा एग्जाम
अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ये अंदाज लोगों को सोशल मीडिया पर खूब भा रहा है और लोग उनती तारीख कर रहे हैं।