Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नीतीश कुमार बड़े भाई हैं, मिलकर विकास का काम करेंगे : रेणु देवी

रेणु देवी

रेणु देवी

बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी है। इस बार दो डिप्टी सीएम बनाए जा रहे हैं। इसके लिए तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का नाम तय हुआ है। शपथ ग्रहण के बाद रेणु देवी ने कहा कि नीतीश कुमार बड़े भाई हैं। उनके नेतृत्व में काम करेंगे और जो जिम्मा हमें सौंपा गया है उसे निभाएंगे।

डिप्टी सीएम का जिम्मा मिलने पर रेणु देवी ने कहा कि ये स्नेह और प्यार हमारे बड़े भाइयों का है, इस कारण हम सभी मिल जुलकर बिहार में विकास का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बड़े हैं, उनके साथ मैंने पहले भी काम किया है। छोटी बहन होने के नाते हम हक जता सकते हैं। हमारा उद्देश्य बिहार का विकास है, जिसको लेकर हम काम करेंगे।

अपनी शर्तों पर राजनीति करने वाले नीतीश सातवीं बार संभालेंगे बिहार की जिम्मेदारी

बता दें कि रेणु देवी बेतिया से विधायक बनी हैं। साल 1988 से रेणु देवी राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। उनकी मां संघ परिवार से जुड़ी थीं। बताया जाता है कि ननिहाल से ही उनका भाजपा व संघ से लगाव हुआ।

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो 62 वर्षीय रेणु देवी के पति दुर्गा प्रसाद का देहांत हो चुका है। परिवार में उनके अलावा उनका एक बेटा और बेटी है। राजनीतिक जीवन में वो बिहार में 2005 से 2009 तक राज्य की खेल, कला एवं संस्कृति मंत्री भी रह चुकी हैं।

बता दें कि नीतीश कुमार ने सोमवार को 7वीं बार सूबे के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली. उनके साथ 14 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसमें बीजेपी के 7, जेडीयू के 5, वीआईपी और HUM के एक-एक मंत्री शामिल हैं। इस बार डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को सौंपी गई है।

Exit mobile version