Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नीतीश कुमार ने बिहार को लूटा और अब बिहार के लोग इसका देंगे जवाब : राहुल गांधी

राहुल गांधी rahul-gandhi

राहुल गांधी

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को दूसरे चरण की वोटिंग और तीसरे चरण के लिए पार्टियों ने जनसभाएं जारी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कटिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना महामारी में मजदूरों की मदद नहीं की। उन्होंने कोई ठोस फैसला नहीं लिया, बल्कि पहले घंटी बजवाई और फिर फोन की लाइट जलवाई।

मैच से पहले श्रेयस अय्यर का बयान- MI को हराने में रहेंगे सफल

राहुल गांधी ने पीएम पर हमला करते हुए कहा कि पीएम ने मजदूरों की सुध नहीं ली। मजदूर पैदल चल कर ही अपने घर पहुंचे। पीएम ने मजदूरों की मदद नहीं की, लेकिन कांग्रेस पार्टी मजदूरों की मदद करना चाहती है। राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को लूटा है और अब बिहार के लोग इसका जवाब देंगे।

सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर क्यों दर्ज की थी FIR

राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब मजदूर पैदल चल रहे थे, तब नीतीश जी और मोदीजी कहां थे। तब तो उन लोगों ने मजदूरों की मदद नहीं की और अब वोट मांगने आ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि ये दोनों नेता केवल अपने अमीर दोस्तों की मदद कर रहे हैं। राहुल ने सवाल दागते हुए कहा कि ऐसा क्यों है कि बिहार के लोग बाहर जाकर काम करते हैं उन्हें बिहार में रोजगार क्यों नहीं मिलता।

राहुल गांधी ने पीएम पर हमलावर होते हुए कहा पीएम ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। नीतीश कुमार ने भी यही कहा, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपना वादा पूरा नहीं किया। अगर ये वादे पूरे हुए होते तो बिहार का मजदूर और लाखों युवा परेशान और बेरोजगार क्यों हैं।

जीएसटी मुआवजा 16 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों को किया हस्तांतरित

राहुल गांधी ने नोटबंदी को याद करते हुए कहा कि मोदीजी ने पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया था। नोटबंदी की और गरीब को लाइन में लगा दिया , लेकिन अमीर लाइन में नहीं था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने गरीबों की जेब से पैसा निकाल कर अपने अमीर दोस्तों को दे दिया। नोटबंदी के बाद जीएसटी और फिर किसान कानून लाकर उन्हें भी खत्म कर दिया।

बताते चले कि पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों ही बिहार चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। राहुल गांधी ने इससे पहले किशनगंज में जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ भी लगातार प्रचार किया है।

Exit mobile version