इटावा। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (Nitish Kumar) आज सैफई पहुंचे और नेताजी (Mulayam Singh Yadav) को श्रद्धाजंलि दी। सीएम नितीश कुमार ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्होंने पूरा भरोसा दिलाया कि इस दुख कि घडी में सभी उनके साथ हैं।
नेताजी को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नितीश कुमार ने कहा मुलायम सिंह का न रहना यूपी के लिए बल्कि पूरे देश के लिए नुकसान है। हम सब काफ़ी दुखी है। हम लोग चाहते हैं की सब लोग मिल कर चले, लेकिन अभी ये बात करना सही समय नहीं है अभी ये दुख की घड़ी है।
यूपी और बिहार कोई अलग चीज नही हम एक साथ हैं, जब पार्टी जनता दल थी तब तो हम उत्तर प्रदेश के प्रभारी रहे थे। हमारा यूपी में आना जाना लगा रहता था और आते ही रहते हैं, हमारा यूपी से नाता है। हम सब एक साथ हो जाएंगे तब विकास होगा। चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के रिश्ते पर नितीश ने कहा की ये अलग मामला है, ये बिलकुल अलग और डिफरेंट चीज हैं।
नहीं होगी मुलायम सिंह की तेरहवीं, जानें इसके पीछे का कारण
सैफई में दिवंगत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने वालों के आने का सिलसिला जारी है। आज सैफई में मुलायम सिंह यादव के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन भी किया गया है। मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के बाद आज सैफई में शुद्धि संस्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। परिवार के सभी सदस्य शुद्धि संस्कार कार्यक्रम में शमिल है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव समेत पूरा यादव कुनबा सैफई में मौजूद है।