Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नीतीश कुमार की अजीबोगरीब हरकत, अपर मुख्य सचिव के सिर पर रखा पौधा

Nitish Kumar

Nitish Kumar

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) अपनी अजीबोगरीब हरकत के लिए एक बार फिर चर्चा में हैं। मुख्यमंत्री नीतीश ने आज सोमवार को राजधानी पटना में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के कैबिनेट अपर मुख्य सचिव के सिर पर ही पौधा रख दिया।

मुख्यमंत्री (Nitish Kumar ) आज पटना में ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम शामिल हुए। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी कार्यक्रम के दौरान उनका स्वागत फूलों का गमला देकर किया जा रहा था।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar ) का स्वागत करते हुए जैसे ही गमला दिया तो उन्होंने तत्काल ही वह गमला उनके सिर पर रख दिया। हालांकि अपर मुख्य सचिव ने मौके की नजाकत को समझा और गमला लेकर वहां से बढ़ गए और पास खड़े कर्मचारी को दे दिया।

पहलगाम में आतंकवादियों ने जो कुछ किया, क्या मोदी चुप बैठ सकता है…, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी

चूंकि बिहार में स्वागत के लिए बुके की जगह गमला देने की परंपरा रही है। इसी परंपरा के तहत अपर मुख्य सचिव ने सोमवार को मुख्यमंत्री को गमला भेंट किया, लेकिन इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। CM नीतीश ने कार्यक्रम के दौरान 2।87 करोड़ रुपये लागत वाली एनेक्सी भवन, 4.90 करोड़ रुपये लागत वाले वार्डेन ब्लॉक और 5.33 करोड़ में बनने वाले स्टार्टअप ब्लॉक का शिलान्यास किया।

Exit mobile version