Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जहरीली शराब से 38 मौतों पर बोले नीतीश कुमार- जो शराब पिएगा वह तो मरेगा ही

Nitish Kumar

Nitish Kumar

पटना। शराबबंदी वाले बिहार के सारण में जहरीली शराब (Poisonous Liqour) से अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है। विपक्षी बीजेपी इस मुद्दे पर लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेर रही है। इसी बीच नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ”जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही, लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा।” नीतीश ने कहा कि कुछ लोगों का क्या कर सकते हैं। कुछ लोग गलती करते ही हैं। जो शराब पिएगा वो तो मरेगा ही।

नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) ने कहा, ”जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी लोग नकली शराब पीकर मर जाते थे। यहां तक कि अन्य राज्यों में भी ऐसी घटनाएं होती हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए। बिहार में चूंकि शराबबंदी है, तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा, इसे पीकर लोगों की मौत हो गई। नीतीश कुमार ने कहा कि शराब बुरी आदत है। इसे नहीं पीना चाहिए।”

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ”मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें। शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है। नीतीश ने अपील की कि कोई भी शराब से जुड़ा व्यवसाय न करे, और कोई बिजनेस करें, जरूरत पड़ी तो सरकार दूसरे बिजनेस के लिए 1 लाख रुपए तक देने के लिए तैयार है।

नीतीश कुमार ने कहा कि जब पिछली बार लोग नकली शराब पीने से मरे थे, तब किसी ने कहा कि इन लोगों को सरकार मुआवजा दे। लेकिन अगर कोई शराब पीता है, तो वह मर जाएगा। इसका उदाहरण हमारे सामने है। इस पर शोक व्यक्त किया जा सकता है। ऐसे जगहों पर जहां ये घटनाएं होती हैं, उनका दौरा किया जाना चाहिए और लोगों को समझाना चाहिए।

सारण में जहरीली शराब से हुई 38 की मौत

दरअसल, बिहार के सारण में इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 38 लोगों की मौत हो गई। मृतको के परिजनों के अनुसार, मौत शराब पीने से हुई। हालांकि, इस मुद्दे पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। बताया जा रहा है कि अभी कई लोग अस्पताल में भी भर्ती हैं।

जहरीली शराब से मौत के पूछा सवाल पर Out of Control हो गए नीतीश, बोले- ए, चुप हो जाओ

जहरीली शराब पीने से इन लोगों की हुई मौत

1. विजेन्द्र राय पिता नरसिंग राय ( डोइला,इसुआपुर थाना)
2. हरेंद्र राम पिता गणेश राम ( मशरख तख़्त,मशरक थाना
3. रामजी साह पिता गोपाल साह ( मशरख )
4. अमित रंजन पिता देवेद्र सिन्हा ( डोइला ) इसुआपुर थाना
5. संजय सिंह पिता वकील सिंह ( डोइला,इसुआपुर थाना  )
6. कुणाल सिंह, पिता यदु सिंह ( मशरख )
7. अजय गिरी, पिता सूरज गिरी,बहरौली,मशरक थाना
8. मुकेश शर्मा, पिता बच्चा शर्मा,मशरक
9. भरत राम, पिता मोहर राम,मशरक तख्त, मशरक थाना
10. जयदेव सिंह, पिता बिंदा सिंह,बेन छपरा, मशरक
11. मनोज राम, पिता लालबाबू राम,दुरगौली, मशरक
12 मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक
13. नासिर हुसैन, पिता शमसुद्दीन, मशरक
14. रमेश राम,पिता कन्हैया राम,मशरक
15. चन्द्रमा राम,पिता हेमराज राम,मशरक
16. विक्की महतो,पिता सुरेश महतो, मढ़ौरा
17. गोविंद राय,घिनावन राय,पचखंडा,मशरक
18. ललन राम, पिता करीमन राम,मशरक पश्चिम टोला
19. प्रेमचंद साह, पिता बुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर
20. दिनेश ठाकुर, असर्फी ठाकुर, महुली,मशरक
21. सीताराम, पिता सिपाही राय,बहरौली, मशरक
22. विश्वकर्मा पटेल, पिता श्रीनाथ पटेल बस स्टैंड,मशरख
23. जयप्रकाश सिंह, पिता शशिभूषण सिंह, गोपालवाड़ी मशरख
24. सुरेन साह,पिता जतन साह,घोघिया,मशरक,
25. जतन साह, कृपाल साह, घोघिया,मशरक
26. सुरेन साह
27. विक्रम राज खरौनी, मढ़ौरा
28. दशरथ महतो, पिता केसर महतो,डोइला, इसुआपुर
29. चंद्रशेखर शाह पिता भिखारी शाह, बहरौली मशरख
30. जगलाल शाह पिता भरत  शाह बहरौली मशरख
31. अनिल ठाकुर पिता परमा ठाकुर बहरौली मशरख
32. एकराकुल हक़,  पिता मकसूद अंसारी,बहरौली मशरख
32. शैलेन्द्र राय,पिता दिनदयाल राय, बहरौली मशरख
33. उमेश राय, पिता शिव पूजन राय, अमनौर
34. उपेंद्र राय, पिता अक्षय राय, अमनौर
35. सुरेंद्र महतो, पिता यमुना महतो, लालापुर मढ़ोरा
36. दूधनाथ तिवारी, पिता महावीर तिवारी,बहरौली, मशरख
37. भरत शाह,पिता गोपाल शाह, शास्त्री टोला, मशरख
38. सलाऊदीन मियां, पिता वकील मिया, अमनौर

Exit mobile version