Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नीतीश कुमार करेंगे NDA से ब्रेकअप, राज्यपाल से मिलने का मांगा वक़्त

Nitish Kumar

Nitish Kumar

पटना। जेडीयू और बीजेपी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था। कम सीटें मिलने के बाद भी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बीजेपी ने सीएम बनाया था। तब से ही दोनों दलों के बीच खटपट चली आ रही थी। कई मुद्दों पर दोनों पार्टी के नेता अलग-अलग बयानबाजी भी करते दिखे थे। अब ये तय हो गया है कि बीजेपी से जेडीयू का गठबंधन टूट गया है।

भाजपा से चल रही तकरार के बीच CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मिलने का वक्त मांगा है। दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री जदयू के कुछ नेताओं के साथ राजभवन जाएंगे। राजभवन के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।

क्या नितीश BJP को कह देंगे बाय-बाय, बिहार में शुरू हुआ बैठकों का सिलसिला

इधर, भाजपा कोटे के सभी मंत्री भी अपना इस्तीफा डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में गवर्नर को सौपेंगे। सभी मंत्री प्रसाद के आवास पर पहुंच चुके हैं।

इसी बीच कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा है कि नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे।

 

Exit mobile version