Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, इस दिन होगा शपथ ग्रहण समारोह

Nitish Kumar

Nitish Kumar

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों एनडीए को बंपर बहुमत मिला है। इसी के साथ ही प्रदेश में नई सरकार बनाने की कवायत भी तेज हो गई है। एनडीए की तरफ से नई सरकार का गठन 20 नवंबर को किया जाएगा। पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री शपथ लेंगे। मौजूदा सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि राज्यपाल ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने का अनुरोध किया है।

बिहार की नई सरकार का गठन 20 नवंबर को तय है। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इसके साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री भी शामिल होंगे। इसको लेकर पटना के गांधी मैदान में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

फिलहाल बीजेपी महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े आज पटना जाएंगे। यहां पहुंचकर वे मंत्रिमंडल के बंटवारे और सरकार के गठन को लेकर आगे की चर्चा करेंगे। इसके साथ ही शपथ ग्रहण और बीजेपी विधायक दल की बैठक की तैयारियों को भी देखेंगे।

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा सौंपने से पहले आखिरी कैबिनेट मीटिंग हुई, जिसमें मौजूदा विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पास हुआ। मौजूदा विधानसभा 19 नवंबर को भंग होगी।

19 नवंबर तक पद पर बने रहेंगे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 

राज्यपाल को सूचना देने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि 19 नवंबर तक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। इस अवधि में वे राज्य के नियमित प्रशासनिक कार्यों का संचालन करते रहेंगे। विधानसभा भंग होते ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसमें बहुमत प्राप्त दल या गठबंधन को सरकार बनाने का अवसर मिलेगा।

नई कैबिनेट में 36 मंत्री होंगे। फिलहाल मंत्री बनाने के फॉर्मूले पर बातचीत की जा रही है। अब तक तय नहीं हो पाया कि कैसे मंत्री कोटे का बंटवारा होगा। हालांकि ये कहा जा रहा है कि 6 विधायकों पर एक मंत्री बनाया जाएगा।

Exit mobile version