Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज से दो दिन के दौरे पर नीतीश कुमार, पीएम मोदी से होगी मुलाक़ात

Nitish Cabinet

Nitish Kumar

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की दोपहर 12.30 बजे की फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं। नीतीश कुमार अगले दो दिनों तक दिल्ली में ही रहेंगे। इस बीच वह पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली में होने वाली ये मुलाक़ात को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बिहार में हुए विधानसभा चुनाव और नई NDA सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री के साथ ये पहली मुलाक़ात है।

बिहार चुनाव में मिली जीत के बाद नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के कई बड़े चेहरे तो आए थे, लेकिन पीएम नहीं आए थे।

स्वास्थ्य केंद्र पर हुई गोलीबारी में पांच लोग घायल, मौत की पुष्टि नहीं

मंगलवार को ही बिहार में नीतीश सरकार का विस्तार हुआ है, ऐसे में दिल्ली में पीएम के साथ उनकी मुलाकात के दौरान नई सरकार और बिहार के राजनीतिक हालात समेत विकास के मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।

Exit mobile version