Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘…कुछ ठीक नहीं चल रहा था’, सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार का छलका दर्द

Nitish Kumar

Nitish Kumar

पटना। बिहार में तीन दिनों के सियासी ड्रामे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजभवन जाकर राज्यपार राजेद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया जिसके बाद महागठबंधन की सरकार गिर गई। अब नीतीश कुमार आज शाम में एनडीए के समर्थन से एक बार फिर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

रविवार की सुबह सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लालू यादव की पार्टी पर जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने राजभवन से बाहर आकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘हमारी पार्टी की राय के बाद मैंने इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी कामों का क्रेडिट वहीं (आरेजडी) ले रही थी, मैं काम कर रहा था लेकिन मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा था, दोनों तरफ तकलीफ थी।’

एक ही पार्टी ले रही थी क्रेडिट: नीतीश (Nitish Kumar) 

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजभवन से बाहर आने के बाद कहा, ‘आप सब लोगों को बता देते हैं आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी वो समाप्त हो गई। इस्तीफा देने की नौबत इसलिए आई क्योंकि सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। हमने कुछ बोलना छोड़ दिया था, सबकी राय आ रही थी, पार्टी की राय थी चारों तरफ से कहा जा रहा था जिसके बाद हमने ये फैसला लिया।’

उन्होंने (Nitish Kumar) कहा, ‘जो गठबंधन डेढ़ साल पहले बनाया था उसमें भी इधर आकर स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। जिस तरह का दावा किया जा रहा था एक पार्टी की तरफ से वो हम लोगों को खराब लग रहा था।’

‘देश में ‘आया राम-गया राम’ जैसे कई लोग हैं’, नीतीश कुमार के पाला बदलने पर बोले खड़गे

खासबात ये है कि चार साल में नीतीश कुमार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय सिन्हा दोनों नई सरकार में बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम भी होंगे।

Exit mobile version