Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनाव से पहले नीतीश कुमार को लगा तगड़ा झटका, प्रधान सचिव ने दिया इस्तीफा

S Siddharth

S Siddharth

बिहार में कुछ महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज है। कई नेताओं का दल बदल का दौर भी जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ (S Siddharth) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि वे आने वाला विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

चर्चित आईएएस अफसर, डॉ एस सिद्धार्थ (S Siddharth) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एस सिद्धार्थ ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना यानि VRS के लिए आवेदन दिया है। बताया जाता है कि उन्होंने 17 जुलाई को ही अपना वीआरएस आवेदन सरकार को सौंप दिया है, बता दें कि एस। सिद्धार्थ 30 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इससे पहले ही उन्होंने VRS लेने का आवेदन दिया है।

एस सिद्धार्थ (S Siddharth) 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और एक प्रशिक्षित पायलट भी हैं। एस सिद्धार्थ के इस्तीफे के साथ ही उनके चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि वे JDU के टिकट पर नवादा से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हाल ही में उन्होंने नवादा का दौरा भी किया था।

ऐसे में उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गईं हैं। इसके कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री के करीबी IAS अधिकारी दिनेश राय भी VRS के चुके हैं। उनके भी चुनाव लड़ने की चर्चा है।

Exit mobile version